WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NEET Cut Off Marks 2023 नीट की परीक्षा में इतने अंक आने पर मिलेगी कॉलेज

NEET Cut Off Marks 2023 नीट की परीक्षा में इतने अंक आने पर मिलेगी कॉलेज : नीट कट ऑफ मार्क्स 2023 में कितने नंबर लाना जरूरी है और इस बार कितनी कटऑफ रहेगी इसके बारे में हम बात करेंगे आज हम बताएंगे कि नीट कट ऑफ मार्क्स 2023 से संबंधित संपूर्ण जानकारी नेट के लिए परीक्षा समाप्त हो चुकी है। नेट की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी बहुत समय से नीट कट ऑफ मार्क्स 2023 का इंतजार कर रहे हैं देश का सबसे बड़ा मेडिकल इंटरेस्ट एग्जाम राष्ट्रीय से पात्रता परीक्षा रीट 2023 रविवार को संपन्न हो चुकी है। नेट कट ऑफ मार्च 2023 परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित करवाया गया था

पूरे देश भर में कुल 2059006 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था इस परीक्षा में कुल उपस्थित इन 99 .42 परसेंटेज रही। इस प्रकार हम अंदाजा लगा सकते हैं कि इस परीक्षा में बहुत बच्चों ने ज्यादा इंटरेस्ट लिया है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

NEET Cut Off Marks 2023
NEET Cut Off Marks 2023

NEET Cut Off Marks 2023 in Hindi

NEET Cut Off Marks 2023 के लिए सरकारी कॉलेज के मास्टर्स के निर्देशक राज्य शर्मा के अनुसार सामान्य श्रेणी में 590 से लेकर 600 अंक और ओबीसी श्रेणी में 584 से लेकर 594 और बीएससी के अंदर 494 से लेकर 504 और एसटी के अंदर 464 से लेकर 474 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गवर्नमेंट कॉलेज आराम से मिल सकती है। NEET Cut Off Marks 2023 के पेपर का स्तर सही रहा था इसमें मैं मैं तो ज्यादा हार्ड पेपर था और ना ही सरल।

नेट परीक्षा के बाद में कक्षा के अधिक पूछे गए एनडीए के द्वारा रविवार को नीट 2023 के लिए परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। एनडीए के द्वारा लगातार पांच साल नीट परीक्षा 2023 का आयोजन करवाया गया था और अब हम बात करें कि जिस टीम के अनुसार तो फिजिक्स के पेपर का स्तर अपेक्षाकृत मेडिकल पर आधारित प्रश्नों की कैलकुलेशन से कम टाइप में कन्फ्यूजिंग रही।

इस बार फिजिक्स का पेपर का स्तर असंतुलित होने के कारण बहुत सारे विद्यार्थियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा।

NEET Cut Off Marks 2023 कक्षा 11 से 20 परसेंट तक तथा कक्षा 12 से 30 प्रश्न पूछे गए थर्मोडायनेमिक्स यूनिट के प्रश्नों की संख्या कम थी इस प्रकार सभी विषयों का स्तर विभिन्न प्रकार का रहा।

NEET UG Cut Off Marks 2023

नीट यूजी के पेपर में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें से विद्यार्थियों को 180 प्रश्नों का उत्तर देना होता है। हर प्रश्न चार अंक का होता है इसी तरह 180 प्रश्नों का कुल 720 अंक होते हैं। इसका मतलब यह है कि नीट परीक्षा कुल 720 अंकों की आयोजित करवाई जाती है। नेट के पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है और इस बार 7 मई को इसका पेपर संपूर्ण हुआ।

नीट यूजी कट ऑफ मार्क्स 2023 परीक्षा के लिए समय दोपहर 2:00 बजे से लेकर 5:30 बजे तक था और इस परीक्षा में लगभग 20 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

नीट परीक्षा 2023 की कटऑफ बोर्ड के द्वारा रिजल्ट के साथ ही जारी की जाएगी लेकिन संभावना है कि नीट परीक्षा की कट ऑफ जून माह के अंतिम सप्ताह या जुलाई महीने का प्रथम सप्ताह में जारी किया जा सकता है।

NEET Cut Off Marks 2023 Previous Year Closing Rank

एम्सGeneralOBCScSt
Dehli612479653087
Bhubaneswar5631500782525410
Bhopal5781316873819470
Jodhpur5681160772062265
Rishikesh290829451269022264
Raipur108021954583534172
Patna2737236035990112415

NEET Cut Off Marks 2023 For MBBS Government College

नीट यूजी कट ऑफ एक्सपेक्टेड मास पिछले वर्ष की तुलना में अधिक रहने की बहुत ज्यादा संभावना है। पिछले वर्ष की बजाय इस वर्ष पेपर का स्तर भी बहुत कठिन था जिसका कारण कटऑफ अधिक जाने की संभावना भी जताई जा रही है। यह कटऑफ अनेक कोचिंग संस्थाओं एवं विषय विशेष को द्वारा तैयार की गई है। नेट कट ऑफ 2023 फॉर जनरल केटेगरी कटऑफ सबसे ज्यादा रहती है और यह एक संभावित कट ऑफ है।

Categoryअनुमानित कटऑफ
General619-639
OBC600-609
SC579-594
St548-558
पीडब्ल्यूडी 480-500
EWS484-494

NEET UG Exam 2023 परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों की उपस्थिति Check

इस बार neet-ug आजा में विद्यार्थियों की उपस्थिति बहुत अधिक रही लगभग 99 पॉइंट 40 परसेंट छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए देश में बहुत जगह परीक्षा केंद्र बनाए गए परीक्षा का समय 7 मई 2023 को लगभग 2:00 बजे से लेकर 5:30 बजे तक रहा। नीट परीक्षा के लिए आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से किया गया। और यही बात करें तो मणिपुर की तो मणिपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति सही नहीं होने के कारण इसकी परीक्षा अलग से करवाई जाएगी जिसके लिए अलग से नोटिस जारी करके नई परीक्षा तिथि घोषित होगी।

NEET Cut Off Marks 2023 PDFClick Here
Official website Click Here
Join WhatsApp Group Click Here

हमारी टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now